ZTE Axon 40 Lite launched: ZTE ने अपनी Axon Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी के नए हैंडसेट को ZTE Axon 40 Lite नाम से पेश किया गया है। लेटेस्ट ज़ेडटीई एक्सॉन 40 लाइट स्मार्टफोन को फिलहाल मैक्सिको में उपलब्ध कराया गया है। यह एक मिड-रेंज फोन है और Unisoc T616 चिपसेट, ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 50MP रियर कैमरे के साथ आता है।

ZTE Axon 40 Lite specifications

ज़ेडटीई एक्सॉन 40 लाइट स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

ज़ेडटीई एक्सॉन 40 लाइट स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर मिलते हैं। एक्सॉन सीरीज का यह हैंडसेट अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

ZTE Axon 40 Lite को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर मौजूद है। यह हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का वज़न 182 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.0 x 74.0 x 8.3 मिलीमीटर है।

ZTE Axon 40 Lite Price

ज़ेडटीई एक्सॉन 40 लाइट स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। एक्सॉन 40 लाइट की कीमत की बात करें तो हैंडसेट को 3999 MXN (करीब 18,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।