ZTE ने अपनी Axon सीरीज में नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट ZTE Axon 30S को दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। नए ज़ेडटीई एक्सॉन 30एस में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले, क्वाड-कैमरा सेटअप और ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें ZTE Axon 30s की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

नए ज़ेडटीई एक्सॉन 30एस को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इन दोनों वेरियंट की कीमत क्रमश: 1,698 युआन (करीब 19,300 रुपये) और 2,198 युआन (करीब 25,000 रुपये) है।

ZTE Axon 30S स्मार्टफोन देखने में काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए एक्सॉन 30 जैसा है। एक्सॉन 30 से तुलना करें तो कंपनी ने कुछ सॉफ्टवेयर और कैमरा फीचर्स को अपडेट किया है। इसके अलावा डिवाइस को कीमत के लिहाज से भी ज्यादा किफायती बना दिया गया है।

ZTE Axon 30S Specifications

ज़ेडटीई एक्सॉन 30एस में 6.9 इंच फुलएचडी+ एमोलेड 10-बिट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2460 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है।

ज़ेडटीई एक्सॉन 30एस में रियर पर 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप मलिता है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

ज़ेडटीई के फोन की सबसे अहम खासियत है डिस्प्ले के अंदर दिया गया फ्रंट कैमरा। इसका मतलब है कि फोन की डिस्प्ले पर किसी तरह की नॉच या पंच-होल कटआउट नहीं मिलेगा। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी डिस्प्ले के नीचे दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस, ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर MyOS कस्टम इंटरफेस दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।