Zebronics ZEB-Juke Bar 1000 launched: Zebronics ने भारत में अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक लेटेस्ट साउंडबार लॉन्च कर दिया है। नए Zebronics ZEB-Juke Bar 1000 एक डॉल्बी एटमस साउंडबार है। इस साउंडबार के साथ एक सबवूफर अलग से मिलता है। कंपनी का दावा है कि इससे अधिकतम 150W RMS का आउटपुट मिलेगा। जे़ब्रोनिक्स के मुताबिक, इस साउंडबार से मल्टीडाइमेंशनल साउंडस्टेज के साथ शानदार साउंड मिलेगा।

Zebronics ZEB-Juke Bar 1000 कीमत

ज़ेब्रोनिक्स के इस साउंडबर को भारत में 9,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी का कहना है कि साउंडबार की यह कीमत लॉन्च ऑफर के तहत है और बाद में दाम में इज़ाफा किया जा सकता है।

Zebronics ZEB-Juke Bar 1000 फीचर्स

लेटेस्ट ज़ेब्रोनिक्स साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए मल्टीपल ऑप्शन जैसे ब्लूटूथ 5.3, HDMI, ऑप्टकल-इन, AUZ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला साउंडबार है और ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इस साउंडबार को वॉल माउंट भी किया जा सकता है।

लेटेस्ट ज़ेब्रोनिक्स ज़ेडईबी-जूक बार 1000 में 2.1 चैनल सेटअप के जरिए डॉल्बी एटमस सपोर्ट मिलता है। यह अधिकतम 150W RMS का साउंड आउटपुट ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि यह साउंडबार मूवी, शो, म्यूजिक के लिए पर्फेक्ट है।

जेब्रोनिक्स के को-फाउंडर और डायरेक्टर प्रदीप दोषी ने लॉन्च के मौके पर कहा, ‘तेजी से डिवेलप हो रहे कॉन्टेन्ट कल्चर में साउंड एक्सपीरियंस काफी डिमांड में है। डॉल्बी एटमस के साथ एंटरटेनमेंट एक्सीपरियंस भी ट्रांसफॉर्म हो रहा है। Zeb Juke Bar-1000 के साथ हम अविश्वसनीय प्राइस में डॉल्बी एटमस के साथ देश का सबसे किफायती 2.1 चैनल साउंडबार लॉन्च कर रहे हैं। इसमें शानदार ऑडियो एम्बियंस मिलता है और निश्चित तौर पर यह होम ऑडियो सेगमेंट में एक गेमचेंजर साबित होगा।’