Zebronics Laptop Price in india: ज़ेब्रोनिक्स ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने हुए नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। Zebronics Pro Series Y और Zebronics Pro Series Z में कंपनी ने एक साथ 8 नए लैपटॉप देश में उपलब्ध करा दिए हैं। इन सभी लैपटॉप को किफायती दाम में पावरफुल फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। देश में नए Zebronics Laptops की कीमत 27,990 रुपये से शुरू होती है। जानिए इन नए लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Zebronics Pro Series Y Laptops फीचर्स
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज वाई लैपटॉप को स्लिम मेटल बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी (1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। इन लैपटॉप में Intel Core 11th Gen i3/i5 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है। यूजर्स इन लैपटॉप को 8 जीबी या 16 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 512 जीबी स्टोरेज में ले सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इन लैपटॉप में टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, HDMI, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्यॉरिटी के लिए इन लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर और वेबकैम मिलता है। डुअल-ड्राइवर स्पीकर्स डॉल्बी एटमस (Dolby Atmos) साउंड क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। जेब्रोनिक्स का दावा है कि लैपटॉप से 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। बैटरी 65W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ठ करती है। Zebronics Pro Series Y लैपटॉप में Windows 11 Home प्री-इंस्टॉल आता है। इन लैपटॉप को सिल्वर और सेज ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें दो यूएसबी 3.2, एक टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, मिनी HDMI पोर्ट दिए गए हैं। लैपटॉप का वज़न करीब 1.67 किलोग्राम है।
Zebronics Pro Series Z Laptops: फीचर्स
ज़ेब्रोनिक्स प्रो सीरीज ज़ेड लैपटॉप में भी स्लीक मेटल बॉडी मिलती है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। इनमें Intel Core 12th Gen i3/i5/i7 प्रोसेसर ऑप्शन मिलता है। इन लैपटॉप को 8 जीबी या 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी या 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, HDMI, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। लैपटॉप में प्राइवेसी शटर के साथ एक वेबकैम मिलता है। ये लैपटॉप डुअल-ड्राइवर्स स्पीकर्स के साथ आते हैं जो Dolby Atmos साउंड सपोर्ट करते हैं। जेब्रोनिक्स का दावा है कि इन लैपटॉप से 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और ये 65W टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इन लैपटॉप को Windows 11 Home के साथ लॉन्च किया गया है। इन्हें मिडनाइट ब्लू, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। इन डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0, दो टाइप-सी पोर्ट और एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिनी HDMI और RJ45 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन लैपटॉप का वज़न करीब 1.76 किलोग्राम है।
Zebronics Pro Series Y laptops: कीमत
Pro Series Y (i3 11th Gen, 8GB RAM, 512GB SSD): 27,990 रुपये
Pro Series Y (i5 11th Gen, 8GB RAM, 512GB SSD): 31,990 रुपये
Pro Series Y (i5 11th Gen, 16GB RAM, 512GB SSD): – 32,990 रुपये
Zebronics Pro Series Z laptops: कीमत
Pro Series Z (i3 12th Gen, 8GB RAM, 512GB SSD): 31,990 रुपये
Pro Series Z (i5 12th Gen, 8GB RAM, 512GB SSD): 37,990 रुपये
Pro Series Z (i5 12th Gen, 16GB RAM, 512GB SSD): 39,990 रुपये
Pro Series Z (i7 12th Gen, 16GB RAM, 512GB SSD): 50,990 रुपये
Pro Series Z (i7 12th Gen, 16GB RAM, 1TB SSD): 52,990 रुपये
इन लैपटॉप की बिक्री आज (10 अक्टूबर 2023) से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हो चुकी है।