YouTube Premium Price Hike in India: गूगल ने भारत में YouTube Premium के सब्सक्रिप्शन प्राइस में इजाफा कर दिया है। गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो प्लेटफॉर्म ने कुछ सब्सक्रिप्शन प्लान्स को 58 फीसदी तक महंगा कर दिया है। Google ने छात्रों, इंडिविजुअल और फैमिली प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं। खास बात है कि अब ये सभी Youtube Premium Subscription Plans नए रेट्स पर उपलब्ध हैं।
बता दें कि YouTube ने मौजूदा यूजर्स को प्लान के नए प्राइसेज के बारे में ईमेल भेजकर जानकारी देनी शुरू कर दी है। इस ईमेल में यूजर्स को सब्सक्रिप्शन को जारी रखने के लिए नए प्राइस पर सहमति जतानी होगी। इस ईमेल में लिखा है, ‘We don’t make these decisions lightly, and this update will allow us to continue to improve Premium and support the creators and artists you watch on YouTube.’
गौर करने वाली बात है कि यूट्यूब प्रीमियम के मंथली, क्वार्टली और ऐनुअल प्रीपेड प्लान की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। अब यूट्यूब के इन नए प्लान की कीमत 159 रुपये, 459 रुपये और 1490 रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें कि ये नई कीमतें नए और मौजूदा दोनों सब्सक्राइबर्स के लिए हैं।
सूर्य ग्रहण कब है? जानें क्या भारत में दिखाई देगा, कितनी तरह का होता है Solar Eclipse
भारत में YouTube Premium सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत | |||
प्लान | पुरानी कीमत | नई कीमत | इजाफा (प्रतिशत) |
स्टूडेंट (मंथली) | 79 रुपये | 89 रुपये | 12.60 प्रतिशत |
इंडिविजुअल (मंथली) | 129 रुपये | 149 रुपये | 15.50 प्रतिशत |
फैमिली (मंथली) | 189 रुपये | 299 रुपये | 58.20 प्रतिशत |
इंडिविजुअल (प्रीपेड मंथली) | 139 रुपये | 159 रुपये | 14.30 प्रतिशत |
इंडिविजुअल (प्रीपेड क्वार्टली) | 399 रुपये | 459 रुपये | 15.03 प्रतिशत |
इंडिविजुअल (प्रीपेड ऐनुअल) | 1290 रुपये | 1490 रुपये | 15.50 प्रतिशत |
यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में YouTube Music पर एड-फ्री स्ट्रीमिंग, 1080 पिक्सल तक स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन डाउनलोड, बैकग्राउंड प्लेबैक और एड-फ्री स्ट्रीमिंग जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।