इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम और गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। जहां टेलीग्राम के फीचर्स मेटा कंपनी के व्हॉट्सऐप से काफी मेल खाते हैं वहीं यूट्यूब ने  एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल के लिए नया इंटरफेस रोलआउट किया है जिसमें वीडियो को फुल स्क्रीन करने के बाद भी लाइक, डिसलाइक, कमेंट और शेयर करने के मेन्यू दिखाई देंगे। आइए जानते हैं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम और यूट्यूब के नए फीचर्स के बारे में…

टेलीग्राम के नए फीचर्स

वीडियो स्टिकर – अभी तक एनिमेटेड स्टिकर बनाने के लिए Adobe Illustrator जैसे सॉफ्टवेयर यूज करना आना चाहिए था। लेकिन नए अपडेट के बाद टेलीग्राम पर वीडियो से स्टिकर में कंवर्ट करने का फीचर ऐड किया है। ऐसे में यूजर्स किसी भी वीडियो एडिटिंग टूल की मदद से एनिमेटेड स्टिकर बना सकेंगे।

इंटरैक्टिव इमोजी – टेलीग्राम ने अपने 8.5 अपडेट में मैसेजिंग के लिए 5 नए इमोजी ऐड किए हैं। जिसमें दिल की इमोजी, उड़ता हुआ दिमाग, आश्चर्य करना, गाली देना और ताली बजाने का इमोजी शामिल है।

बेहतर नेविगेशन – टेलीग्राम पर यूजर्स को पहले के मुकाबले बेहतरीन नेविगेशन मिलेगा। जिसमें यूजर्स अनरीड मैसेज पर आसानी से मूव कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स किसी स्पेशन चैट पर वापास जाने के लिए बैक बटन का दबाकर रख सकते हैं। इसके अलावा फॉरवर्ड मैसेज, लाइक, यूजरनैम और प्रोफाइल को अपनी इंडेक्स में ऐड कर सकते हैं।

बग फिक्स – टेलीग्राम के अनुसार उसके डेवलपर्स ने जनवरी में ऐप्स में आने वाली सभी परेशानी को दूर कर दिया है। कंपनी के अनुसार टेलीग्राम का 8.5 वर्जन बेहतल कॉल, ट्रांसलेशन और इंस्टेंट व्यूज पेज एक्सेस कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Micromax In Note 2: कैसा है माइक्रोमैक्स का अब तक ये सबसे प्रीमियम फोन, जानें Price, Feature सबकुछ

YouTube ने किया ये बदलाव – गूगूल के स्वामित्व वाला वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने Android और iOS मोबाइल ऐप फुल स्क्रीन प्लेयर के लिए एक नया इंटरफ़ेस शुरू किया है। नया इंटरफेस यूजर्स को वीडियो लाइक, डिसलाइक, कमेंट और शेयर करना आसान बनाएगा। दरसअल अभी तक यूट्यूट को फुल-स्क्रीन विंडो करने पर लाइक, शेयर या कमेंट करने के लिए मिनिमाइज करना होता था। लेकिन अब ये सभी काम फुल-स्क्रीन विंडो पर किए जा सकेंगे।