पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट गूगल Gemini AI Saree Trend काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप पर अपनी सेल्फी को AI की मदद से रेट्रो, विंटेज बॉलीवुड स्टाइल साड़ी लुक में बदलकर शेयर कर रहे है। कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्रेंड को काफी मजेदार मान रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस ट्रेंड को ओवरहाइप भी बता रहे हैं।

दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के करीबी शांतनु नायडू ने Gemini AI Saree Trend की मजाकिया ढंग से आलोचना की और यूजर्स को इस वायरल चलन को अपनाने और आलसी होने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि साड़ी की तस्वीरें शेयर करने वाले लोगों के पास शायद पहले से ही कई साड़ियां होती हैं और उन्हें खुद को एक साड़ी पहने हुए देखने के लिए AI की जरूरत नहीं होती।

भारत में ऐप स्टोर पर गूगल जेमिनी ने तोड़ा रिकॉर्ड, साड़ी में रेट्रो बॉलीवुड लुक वाली फोटो मचाई धूम!

रतन टाटा के करीबी शांतनु नायडू ने क्या कहा?

शांतनु ने कहा, ‘तुम लोग इंडिया में हो। अमेरिका में नहीं। इंडिया! साड़ियों का देश। तुम्हारी अलमारी में कम से कम 15 साड़ियां हैं। तुम इतने आलसी हो गए हो… तुमने AI से उस कपड़े को जनरेट करने को कहा जो तुम्हारी अलमारी में पहले से ही है।’

फिर उन्होंने मजाक में लोगों को AI से जनरेट की गई साड़ियों की तस्वीरें लेने से मना कर दिया और कहा कि असली साड़ियों में वे अधिक खूबसूरत लगेंगी। ‘तुम अपनी असली साड़ी में ज़्यादा खूबसूरत लग रही हो। बस उसे पहनो और फोटो खींचो।’

उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि सफेद शादी के गाउन में AI से जनरेट की गई तस्वीरें मांगना अधिक समझदारी भरा होगा क्योंकि आमतौर पर भारतीयों के पास ये नहीं होते। अपनी मजाकिया टिप्पणी को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने AI साड़ी की तस्वीरें बनाने की तुलना AI से अपने कुत्ते के साथ तस्वीर लेने के लिए कहने से की, जबकि कुत्ता वहीं मौजूद है। ‘कुत्ता मेरे बिल्कुल बगल में है। बस उसके साथ बैठो और एक तस्वीर खींचो!’

Gemini Trend: अपने 3D मॉडल को पेंट करते हुए बनाओ वीडियो, आसान भाषा में जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को देखने के बाद हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार किसी ने कह दिया।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई ने यूं ही सच बोल दिया और चाय की चुस्की ली।’ एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘आखिरकार, किसी ने सच बोलने का फैसला किया।’