Xiaomi X Pro QLED Smart TV Series Launched: शाओमी ने मंगलवार (27 अगस्त 2024) को भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी। Xiaomi X Pro QLED series को Google TV के साथ पेश किया गया है और इनमें पतले बेज़ल्स मिलते हैं। नए शाओमी एक्स प्रो QLED सीरीज में 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ वाले टीवी लॉन्च किए हैं जो 4K रेजॉलूशन ऑफर करते हैं। इन टीवी में Dolby Audio के साथ 30W स्पीकर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए शाओमी एक्स प्रो QLED स्मार्ट टीवी के बारे में…
Xiaomi X Pro QLED Series Price in India
शाओमी एक्स प्रो QLED Series के 43 इंच स्क्रीन टीवी मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वेरियंट को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जबकि 65 इंच स्क्रीन टीवी को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ICICI बैंक कार्ड के साथ 43 इंच टीवी को छूट के साथ 29,999 रुपये, 55 इंच व 65 इंच स्क्रीन टीवी को क्रमशः 44,999 रुपये और 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन टीवी की बिक्री 30 अगस्त से शाओमी की वेबसाइट, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और शाओमी के रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Xiaomi X Pro QLED Series Specifications
शाओमी एक्स प्रो QLED सीरीज को 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 178 डिग्री व्यूइंग एंगल्स ऑफर करते हैं। डिस्प्ले 4K (2,160×3,840 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कंपनी ने इन टीवी में अपनी Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी दी है। इसके अलावा ये टीवी Dolby Vision के साथ आते हैं।
43 इंच स्क्रीन टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96.80 प्रतिशत, 55 इंच स्क्रीन टीवी में 97.20 प्रतिशत और 65 इंच स्क्रीन टीवी मॉडल में 97.40 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलते हैं। इन टीवी में ऐल्युमिनियम फिनिश के साथ पतले बेज़ल्स मिलते हैं।
Xiaomi X Pro QLED series के इन टीवी में quad-core Cortex-A55 प्रोसेसर दिया गया है। इनमें 2GB रैम व 32GB स्टोरेज मिलती है। ये स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आते हैं और शाओमी Patchwall UI भी इनमें मिलता है।
Xiaomi X Pro QLED series में 30W डुअल स्पीकर यूनिट है जो डॉल्बी ऑडियो, DTS:X और DTS Virtual technology के साथ आता है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन जैसे फीचर्स हैं। इन टीवी में इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और मीराकास्ट फीचर भी है। ये स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करते हैं और दो USB व 3 HDMI पोर्ट्स के साथ आते हैं।
Xiaomi X Pro QLED Smart TV series, Xiaomi X Pro QLED Price in India, Xiaomi X Pro QLED Specifications, Xiaomi, शाओमी एक्स प्रो QLED स्मार्ट टीवी सीरीज, शाओमी एक्स प्रो QLED कीमत, शाओमी एक्स प्रो QLED स्पेसिफिकेशन्स, शाओमी स्मार्ट टीवी, शाओमी टीवी