Xiaomi Redmi Pad SE, robot vacuum cleaner launched: शाओमी ने अपने स्मार्टर लिविंग इवेंट 2024 में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए। चीनी कंपनी ने इस इवेंट में नया बजट ऐंड्रॉयड टैबलेट, रोबोट वैक्यूम क्लीनर, किफायती TWS ईयरफोन पेश किए। बता दें कि इस इवेंट में कंपनी ने पहली बार अपनी Smartphone X AIoT रणनीति के तहत नया गारमेंट स्टीमर भी लॉन्च किया है।
Smarter Living 2024 इवेंट में सबसे ज्यादा जोर नए रेडमी पैड SE पर रहा। नया Redmi Pad SE एक बजट ऐंड्रॉयड टैबलेट है जो 11 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी ने Argentina Football Association के साथ साझेदारी में फुटबॉल फैंस के लिए नए Redmi Note 13 Pro+ AFA Edition से भी पर्दा उठाया। इसकी बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगी।
Redmi Pad SE Price
रेडमी पैड एसई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Pad SE की बिक्री देश में 24 अप्रैल से शुरू होगी। यह टैबलेट MIUI 14 के साथ आता है और आने वाले दिनों में इसे HyperOS पर अपडेट किया जाएगा।
Redmi Buds 5A Price
रेडमी बड्स 5ए की बात करें तो इन बजट ईयरबड्स को Google Fast Pair और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट रेडमी बड्स में ANC टर्न ऑफ रहने पर 30 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इन ईयरबड्स को 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और ये 29 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 Price
शाओमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर एस10 को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह वैक्यूम क्लीनर लेज़र नेविगेशन टेक्नोलॉजी और 4000Pa की सक्शन पावर के साथ आथा है। यह वैक्यूम क्लीनर Amazon Alexa और Google Assistant भी सपोर्ट करता है।
Handheld Garment Steamer Price
वहीं 1300W स्टीम कैपेबिलिटी के साथ आने वाले हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर कपड़ों से रुएं हटाकर उन्हें साफ करता है। इस डिवाइस को देश में 2,299 रुपये की कीतम पर लॉन्च किया गया है। शाओमी रोबोट वैक्यूम क्लीनर एस10 और हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर की बिक्री 6 मई से शुरू होगी। प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।