Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी और लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। Xiaomi NoteBook Pro 120G और Xiaomi Smart TV X Series ने भारत में मिड-बजट में एंट्री की है। शाओमी के इस नए टीवी में 4K रेजॉलूशन स्क्रीन मिलती है। इस सीरीज में कंपनी ने अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए हैं।

शाओमी स्मार्ट टीवी X सीरीज को 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के तीन स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है। स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज की सबसे अहम खासियत है डॉल्बी विज़न, HDR10, ऐंड्रॉयड टीवी के लिए PatchWall UI स्किन आदि। आपको बताते हैं शाओमी टीवी एक्स सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Smart TV X Series Price in India

शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। 50 इंच स्क्रीन साइज़ वेरियंट वाले टीवी की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वेरियंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट, mi.com और मी स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi Smart TV X Series Features, Specifications

स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी में एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। Xiaomi Smart TV X में 4K पैनल दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। पैनल 4K HDR, HLG और HDR 10 कॉन्टेन्ट सपोर्ट करता है। इसके अलावा इन टीवी में स्क्रीन डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी ने टीवी में Vivid पिक्चर इंजन दिया गया है जिससे हर विजुअल में एक्स्ट्रा कलर, कंट्रास्ट और डेप्थ मिलती है।

बात करें डिजाइन की तो शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स में मेटल बेज़ल-लेस बॉर्डर दिए गए हैं। जिससे इन टीवी में प्रीमियम लुक मिलता है। ऑडियो एक्सपीरियंस की बात करें तो डॉल्बी ऑडियो के साथ टीवी एक्स सीरीज में 30W स्पीकर सेटअप और DTS वर्चुअल एक्स सपोर्ट मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज में ऐंड्रॉयड टीवी ओएस के साथ आता है। इसके अलावा टीवी में PatchWall UI मिलती है। इस टीवी में 300 से ज्यादा लाइव टीवी ऐक्सिस, पेरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड, स्मार्ट रिकमंडेशन, मी होम, यूजर सेंटर और 15 से ज्यादा लैंग्वेज सपोर्ट मिलता है।

शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज में 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, क्वाड कोर A55 प्रोसेसर, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, AV, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, शाओमी रिमोट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए दिए गए हैं।