Xiaomi Smart TV X Series Launched: शाओमी ने वादे के मुताबिक भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। Xiaomi Smart TV X Series में कंपनी ने 43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन वाले Smart TV पेश किए हैं। लेटेस्ट Xiaomi Smart TV में 4K डॉल्बी विजन 10-बिट स्क्रीन दी गई है। इन टीवी में 30W स्पीकर सिस्टम है जो डॉल्बी ऑडियो और DTS टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं। बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आने वाले नए शाओमी स्मार्ट टीवी में क्या-कुछ है खास? जानिए इसके बारे में…
शाओमी स्मार्ट टीवी X सीरीज 43, 50, 55 and 65 स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के 43, 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन टीवी में 4K (3840 × 2160 पिक्सल) रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन 178-डिग्री व्यूइंग एंगल ऑफर करती है। डिस्प्ले Dolby Vision, HDR 10, HLG, Reality Flow, ALLM (ऑटो लो लैटेंसी मोड), Vivid Picture Engine जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इन सभी टीवी में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। ये स्मार्ट टीवी AV1, H.265, H.264, H.263, VP8/VP9/VC1, MPEG1/2/4 वीडियो फॉरमेट सपोर्ट करते हैं।
Xiaomi के इन स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर (A55) प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G52 MP1 GPU मिलता है। सभी टेलिविजन 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इन टीवी में Mi Home सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इनमें Google TV, PatchWall जैसे फीचर्स हैं।
कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इन स्मार्ट टीवी में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ऑप्टिकल, AUX पोर्ट और ईथरनेट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। Xiaomi Smart TV X Series के साथ कंपनी ने वॉइस रिमोट भी दिया है।
शाओमी के इन स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 30W स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो और DTS Virtual:X और DTS X के साथ उपलब्ध कराया है।
Xiaomi Smart TV X Series कीमत व उपलब्धता
शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 इंच स्मार्ट टीवी को भारत में 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 50 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 34,999 रुपरये है। वहीं 55 इंच स्मार्ट टीवी को 39,999 रुपये और 65 इंच स्मार्ट टीवी को 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
शाओमी के सभी स्मार्ट टीवी की बिक्री 4 अगस्त से शुरू होगी। इस फोन को मी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर स्टोर पर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI के जरिए इन टीवी को लेने पर 3000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।