Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition Launched: शाओमी ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज 2024 एडिशन को देश में कंपनी ने पिछली Xiaomi Smart TV A Series के अपग्रेड के तौर पर चुना है। इनकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition में कंपनी ने 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन मॉडल्स लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं नए शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज 2024 एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition Price
शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज 2024 एडिशन के 32 इंच स्क्रीन टीवी का दाम 12,999 रुपये है। वहीं 40 इंच स्क्रीन टीवी मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 43 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 24,999 रुपये है।
शाओमी स्मार्ट टीवी को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition Specifications
शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज में दिए गए स्पेसिफिकेशन्स Smart TV A Series 2023 वाले ही हैं। हालांकि, फीचर्स को थोड़ा अपग्रेड किया गया है जिसके चलते टीवी का ओवरऑल व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर हुआ है।
शाओमी के 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन मॉडल में क्वाड-कोर Cortex A55 CPU और ग्राफिक्स के लिए Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। टीवी में पिछली जेनरेशन वाला ही GPU दिया गया है। जबकि 32 इंच स्क्रीन टीवी में Cortex A35 CPU मिलता है।
शाओमी का यह नया टीवी Xiaomi TV+ के साथ आता है और 150 से ज्यादा लाइव चैनल ऑफर करता है। आपको बताते हैं Xiaomi Smart TV A 32 2024 Edition के सारे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
शाओमी के 32 इंच टीवी का रेजॉलूशन ( 1,366 x 768 पिक्सल) है। वहीं 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन मॉडल (1920 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन है। टीवी में सभी तरफ से 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और Vivid Picture Engine जैसे फीचर्स होते हैं।
शाओमी के इन 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन टीवी में 1.5GB रैम मिलती है। वहीं 32 इंच स्क्रीन मॉडल 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों टीवी मॉडल में Patchwall+, गूगल टीवी (Android TV 11) और शाओमी टीवी+ सॉफ्टवेयर मिलता है। 40 और 43 इंच स्क्रीन टीवी में 20W, डॉल्बी ऑडियो और DTS:X जैसे फीचर्स हैं। ये टीवी DTS Virtual: X सपो4ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2, 2 HDMI, दो यूएसबी 2.0 और ईथरनेट जैसे फीचर्स हैं।
Xiaomi के इन स्मार्ट टीवी में Universal Search, पेरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड, लैंग्वेज यूनिवर्स, PatchWall+ के साथ फ्री लाइव टीवी, Mi Home Integration, OK Google, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे फीचर्स भी हैं।