भारत और अन्‍य बाजारों में अपने प्रोड्क्‍ट को बेचने वाला ब्रांड Xiaomi ने अपने स्‍मार्ट होम डेज सेल की घोषणा कर दी है। यह सेल 7 मार्च 2022 से शुरु हो रहा है और 10 मार्च तक चलेगा। इस सेल के दौरान खरीदारों और ग्राहकों को कई डिवाइसों पर 80 फीसद तक का ऑफ मिल सकता है। क्‍योंकि कंपनी इस दौरान बड़ा डिस्‍काउंट ऑफर्स लोगों के लिए लेकर आ रहा है।

इसके बारे में जानकारी देते हुए Xiaomi India ने ट्विटर पर लिखा कि शॉओमी का होम डेज सेल सात मार्च से आ रहा है। यह सेल 10 मार्च तक चलेगा और कई डिवाइसों पर आकर्षक छूट देगा।

Flipkart और Amazon पर भी छूट
ब्रांड के मुताबिक इच्छुक खरीदारों को इन उत्पादों पर 80 प्रतिशत तक का ऑफर मिलेगा। बिक्री Mi.com, Mi Home, Flipkart और Amazon सहित ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव होगी।

कौन सी चीजों पर मिलेगा छूट
उपकरणों पर छूट की बात करें तो एमआई रोबोट वैक्यूम-मॉप, एमआई होम सिक्योरिटी कैमरा 360-डिग्री 1080, एमआई स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (आरओ + यूवी), एमआई 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2 के प्रो, एमआई एलईडी स्मार्ट बल्ब, एमआई स्मार्ट एलईडी डेस्क शामिल हैं। इसके अलावा लैंप 1S, Mi स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 और Mi राउटर 4A गीगाबिट जैसी कई डिवाइसों पर भारी छूट है।

इन ऑफर्स का भी ले सकते हैं लाभ
इसके अलावा ग्राहक तत्काल छूट कूपन और विशेष रूप से Mi.com पर एक्सचेंज बंप-अप ऑफ़र का भी लाभ ले सकता है। इस 4-दिवसीय बिक्री के दौरान, Xiaomi शाम 4 बजे वाइपऑटसेल की मेजबानी करेगा, जहां उपभोक्ता 2 उपकरणों पर विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं।

किस पर कितने रुपये की होगी छूट
अगर आप इन डिवाइसों को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि Xiaomi- Mi रोबोट वैक्यूम-Mop P स्मार्ट होम क्लीनिंग 19,999 रुपये, Mi होम सिक्योरिटी कैमरा 360-डिग्री 1080p 2,799 रुपये, स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर (RO+UV) पर 2,000 रुपये की छूट और Mi Air Purifier 3 पर 1,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।