Xiaomi ने 4 अक्टूबर को अपने कई सारे प्रोडक्ट्स को ग्लोबली लॉन्च कर दिया। Xiaomi Smart Band 7 Pro, Xiaomi TV Q2 Series, Redmi Pad और कई आर्टिफिशयल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया। शाओमी स्मार्ट बैंड की बात करें तो इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 1.64 इंच AMOLED टच डिस्प्ले, बिल्ट-इन GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Xiaomi Smart Band 7 Pro price

शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो को 99 यूरो (करीब 8,000 रुपये) की कीमत में आधिकारिक साइट से लिया जा सकता है। शाओमी ने इस स्मार्ट बैंड में डायल के लिए गोल्ड व ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन दिए हैं। इस स्मार्ट बैंड के लिए कंपनी ने ब्लैक, ब्लू, ओलिव, पिंक और कई दूसरे कलर में स्ट्रैप उपलब्ध कराए हैं। बता दें कि इस बैंड को इसी साल जुलाई में चीन में लॉन्च किया गया था।

Xiaomi Smart Band 7 Pro specifications

शाओमी के इस स्मार्ट बैंड में 1.64 इंच एमोलेड टच स्क्रीन दी गई है। शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो में 150 से ज्यादा वॉच फेस और always-on display मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बैंड ऑटोमैटिक डिस्प्ले ब्राइटनेस को एडजस्ट करने के लिए एम्बियंट लाइट सेंसर के साथ आता है। स्मार्ट बैंड 7 प्रो में 235mAh की बैटरी है जिसे लेकर खबरें हैं कि इससे 12 दिन तक का बैकअप मिलेगा।

शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो में रनिंग कोर्स ट्रैक करने के लिए बिल्ट-इन ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) दिया गया है। स्मार्ट बैंड में कुल 110 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। शाओमी ने अपने इस स्मार्ट बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर्स दिए हैं। शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो में कई हेल्थ फीचर्स जैसे स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर-रेजिस्टेंट बिल्ट के साथ आती है। यह ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस के साथ काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस बैंड में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है।