Xiaomi Smart AC: शाओमी को चीन में AC सेगमेंट में एक लीडर के तौर पर जाना जाता है। अब चीनी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सरप्राइज पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इसका नया AC सिर्फ 40 सेकेंड्स में घर को ठंडा कर देता है। खास बात है कि इस AC को इंस्टॉल करने के लिए घर में कोई तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं है। शाओमी का यह नया फ्लोर-स्टैंडिंग एसी आपके कमरे में एक कोने में सेट किया जा सकता है। और आसानी से इसे स्मार्टफोन ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
शाओमी की इस स्मार्ट होम प्रोडक्ट लिस्ट में इस AC को Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP नाम से एड किया गया है। कंपनी ने एसी में HyperOS Connect सिस्टम दिया है। इस AC को Mijia App के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
Netflix: 2 जून से इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा OTT ऐप नेटफ्लिक्स, जानें पूरी डिटेल
Xiaomi Mijia Ultra Efficient Standing AC 3HP Price
कीमत की बात करें तो चीन में शाओमी ने अपने इस स्टैंडिंग स्मार्ट एसी को 4,999 युआन (करीब 59,300 रुपये) में उपलब्ध कराया है। और सरकारी सब्सिडी के बाद इस AC की कीमत 3,999 युआन (करीब 47,500 रुपये) रह जाती है। फिलहाल शाओमी का यह एसी सिर्फ चीन में JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में इस एसी को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
बैटरी की टेंशन खत्म! आ गए 7000mAh बैटरी वाले Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन्स, जानें कीमत
शाओमी के इस नए स्मार्ट AC की खासियतें
शाओमी ने पिछले मॉडल की तुलना में इस नए एसी मॉडल में एयरफ्लो सिस्टम को बेहतर किया है। नए मॉडल के एयरफ्लो सिस्टम का एंगल 115 डिग्री है। जिसके चलते यह एसी बड़े कमरे को भी तुरंत ठंडा कर देगा।
इसके अलावा, शाओमी का दावा है कि नया एसी 13 मीटर तक की दूरी पर हवा दे सकता है। जैसा कि हमने बताया इस एसी को Mijia App से कंट्रोल किया जा सकता है क्योंकि यह HyperOS Connect सिस्टम सपोर्ट करता है। यूजर्स को इस एसी में वॉइस कंट्रोल सपोर्ट, रियल-टाइम मेन्टिनेंस अलर्ट, शेड्यूलिंग और OTA अपडेट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
शाओमी का दावा है कि इस एसी को -32 से 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में ऑपरेट किया जा सकता है। एसी सिर्फ 40 सेकेंड में ठंडा और 80 सेकेंड्स में कमरे को गर्म कर सकता है। इस AC में एक ऑटोमैटिक क्लीनिंग सिस्टम भी है। इस फीचर के साथ एसी फिन पर जमने वाली गंदगी को ऑटोमैटिकली साफ कर देता है। हीट से एसी में जमा सभी बैक्टीरिया और फंगल पार्टिकल्स का खात्मा हो जाएगा।
बात करें भारत की तो यहां देश में carrier, panasonic, Llyod, Voltas, Bluestar जैसे कई ब्रैंडेड AC खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आम लोग इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। अगर आप भी हीट से बचने के लिए ब्रैंडेड एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। आप Voltas, Blue Star जैसे AC पर 50 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें यहां