Xiaomi: इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियामी के ग्राहक अब वेडिंग मशीन से फोन खरीद सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए ‘मी एक्सप्रेस कियोस्क’ (Mi Express Kiosks) की शुरुआत की है। यह एक वेंडिंग मशीन है जिसमें कैश, क्रेडिट और डेबिट के जरिए फोन खरीद जा सकता है।

कंपनी ने अपनी पहली वेंडिंग मशीन को बेंगलौर के मानयता टेक पार्क में इंस्टाल भी कर दिया है। मशीन में रे़डमी नोट 7, रेडमी नोट 7 प्रो, पोको एफ1, वाई3, रेडमी गो और इसके साथ अन्य एक्सेसरीज जैसे बैटरी, ब्लूटूथ स्पीकर, कार चार्जर इत्यादि भी रखे हैं।

कंपनी जल्द ही इन कियोस्क को देश के अन्य शहरों में भी लगाएगी। इन एक्सप्रेस कियोस्क को सार्वजनिक क्षेत्रों, मेट्रो शहरों में बड़े स्तर पर स्थापित किया जाएगा, जैसे कि तकनीकी पार्क, मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डे और शॉपिंग मॉल। वेडिंग मशीन से फोन खरीदने पर ग्राहकों को उतनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी जितनी ऑफलाइन खरीद पर।

बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले अपने स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही शुरू किया था। इसके बाद कंपनी ने रिटेल मार्केट में कदम रख फोन्स को ऑफलाइन भी बेचना शुरू किया। कंपनी अब ऑफलाइन मार्केट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। शियामी ने हाल ही में भारत में अपना 1000वां एमआई स्टोर खोला है।

कंपनी रेडमी, एमआई और पोको ब्रांड के तहत कई स्मार्टफोन बेच रही है। शियामी के 95 फीसदी फोन्स की भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग होती हैं। फोन्स के अलावा कंपनी एमआई स्मार्ट टीवी, एयर प्यूरीफायर का भी निर्माण करती है।