Xiaomi Redmi Y3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियामी के रेडमी वाई3 की फ्लैश सेल शुरू हो चुकी है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन वाई2 के सफलता के बाद लाया गया है यह भी कहा जा सकता है कि यह उसी का अपग्रेड वर्जन है। फोन को नए तरह से डिजाइन किया गया है। प्रोसेसर, अच्छी बैटरी बैकअप फोन की अन्य खासियतों में से एक है। अगर इस फोन के सभी फीचर्स की बात की जाए तो कुल मिलाकर यह अपने सेंगमेंट में एक ऑल-राउंडर फोन है। आइए जानते हैं कैसे यह फोन बेहतर है:-

इस फोन का डिजाइन रेडमी नोट 7 सीरीज से प्रभावित है। इसके आगे और पीछे मेटालिक ग्लास दिया गया है जो फोन का काफी स्टाइलिश बनाता है। फोन में 6.26 इंच की डिस्पले दी गई है जो कि एक नॉच के साथ आती है। हालांकि फोन की स्कीन फुल एचडी प्लस डिस्पले के बावजूद भी उतनी चमकदार नहीं लगती।

इस फोन के कैमरा को सेल्फी के दीवानों के लिए तैयार किया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें एचडीआर मोड, फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, प्रोट्रेट मोड, स्क्रीम फ्लैश और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। वहीं बात करे फोन के प्राइमरी कैमरा की तो यह 13 मेगापिक्सल का है।

इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 632 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एंड्राइड पाई पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है। फोन में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। जो कि रेगुलर इस्तेमाल करने पर लगभग 14 घंटे तक चलती है। फोन को चार्ज करने में कम से कम 2 घंटे का समय लगता है। फोन (3जीबी/32जीबी) की कीमत 9,999 रुपए है।