चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शियोमी के अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन Redmi Pro के कई फीचर्स लीक हुए हैं। 27 जुलाई को लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन की कुछ वीडियोज आई हैं, जिसमें पता लगा है कि यह OLED डिस्प्ले वाला Xiaomi का पहला फोन होगा।

क्या हो सकते हैं फीचर्स-
GizmoChina पर पोस्ट की गई फोन की teaser वीडियो से यह कन्फर्म हो गया है कि इसकी OLED डिस्प्ले होगी। इसके अलावा यह भी पता लगा है कि फोन में तीन स्पीकर होंगे। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डेका-कोर MediaTek MT6797M प्रोसेसर और 3 जीबी रैम होगी। ऐसी भी खबरे हैं कि फोन का 4 जीबी वर्जन भी उपलब्ध होगा। Redmi Pro एंड्राएड 6.0 मार्शमैलो पर काम कर सकता है।
फोन की बॉडी की बात करें यह मेटल से बनी होगी, जिसके टॉप और बॉटम में एंटिना बैंड होगा। इसके अलावा वॉल्यूम और पावर बटन दायीं साइड में होंगे। इसमें 652 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई जा रही है।