best smartphones under 15000: Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर मी सेल (Mi Super Sale) चल रही है। Mi Sale में वैसे तो कई शाओमी स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है लेकिन हम आपको Redmi Note 7 Pro पर मिलने वाले डिस्काउंट और अन्य शानदार ऑफर्स के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मी सेल 16 फरवरी 2020 तक चलेगी।
शाओमी Mi Sale में रेडमी नोट 7 प्रो पर 6,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन के साथ ढेरों ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, आइए अब आपको रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Redmi Note 7 Pro Price in India
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरोज वेरिएंट को 9,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये), 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट को 13,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।
Redmi Note 7 Pro Offers: ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदते वक्त मी एक्सचेंज के जरिए फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।
Redmi Note 7 Pro Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो रेडम नोट 7 प्रो में 6.3 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
Redmi Note 7 Pro Price: रेडमी नोट 7 के साथ हैं कई ऑफर्स (फोटो- मी डॉट कॉम)
जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है, बता दें कि यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। रेडमी नोट 7 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई और इंफ्रारेड सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Note 7 Pro Camera
रेडमी नोट 7 प्रो के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे मिलेंगे। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 1.79 है। साथ में 5MP सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है। Xiaomi के इस फोन में एआई पोर्ट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
महंगा हुआ Xiaomi का 48MP कैमरे वाला यह फोन, Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध
27,999 रुपये वाला यह फोन मिल रहा 11,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट