चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। अपनी इन्हीं कोशिशों के तहत शाओमी ने अपने सबसे मशहूर स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को फिर से लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह लॉन्चिंग 22 नवंबर को करने का ऐलान किया है और इसके लिए विभिन्न मीडिया हाउस को आमंत्रण भेज दिया गया है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी अपने पोर्टल पर एक बैनर चला रही है, जिसमें Redmi Note 6 Pro के नए फोन की लॉन्चिंग की पुष्टि की गई है। खास बात ये है कि लॉन्चिंग के अगले दिन से ही फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन की खरीद के लिए सेल का आयोजन करेगी।

फ्लिपकार्ट द्वारा किए गए थोड़े खुलासे के तहत Redmi Note 6 Pro के नए फोन में नॉच डिस्पले, क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि चीन और थाइलैंड में कंपनी इस फोन को सितंबर में ही लॉन्च कर चुकी है।

Redmi Note 6 Pro के आकर्षक फीचर्सः इस नए स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.26 इंज की फुल एचडी प्लस स्क्रीन IPS LCD डिस्पले के साथ दी गई है। इस फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस की गई है। फोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर 4जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है। शाओमी के रेडमी नोट 6 प्रो में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो फोन में फ्रंट और बैक ड्यूल कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इस फोन में ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस 1.4 माइक्रोन पिक्सल और एआई पोर्ट्रेट की सुविधा भी दी गई है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए फोन में 4000 mAh की बैट्री दी गई है, जो कि 2 दिन तक चल सकती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और होम अप्लाएंसेस कंट्रोल करने के लिए आईआर ब्लास्टर की सुविधा भी दी गई है।