Redmi Note 6 Pro Price in India, Specifications Launch Live Updates: Xiaomi ने आज (22 नवंबर) भारत में Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला क्वॉड कैमरा फोन है। इससे कम रोशनी में भी अच्छी फोटो ले सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस (Dual PD) भी दिया है। सामान्य पीडीएफ के मुकाबले यह 30 गुणा तेज काम करेगी। Xiaomi ने पहली बार किसी रेडमी नोट में ऑटो इंटेलिजेंस (AI) सीन डिटेक्टशन दिया है। यानी कि यह फोन 32 किस्म के सीन्स को खुद-ब-खुद पहचान लेगा।
Redmi Note 6 Pro में चीनी कंपनी ने पोट्रेट मोड में भी कुछ नया बदलाव किया है, जिसके कारण यह AI पोट्रेट 2.0 के नाम से जाना जा रहा है। वहीं, फोन में एडजस्ट हो जाने वाला बोकेह (Bokeh) भी है। यानी यूजर्स अब खींचे गए फोटो में बोकेह के लेवल को कंट्रोल कर पाएंगे। Redmi Note 6 Pro के कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
लॉन्च ऑफर के साथ पहली सेल शुक्रवार यानी 23 नवंबर को होने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि 6GB वाला वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ब्लैक फ्राइडे सेल में इस फोन को खरीदने के लिए HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन कंपनी का यह स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को रीप्लेस करेगा, जो कि छह महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने साफ कर दिया था कि नया स्मार्टफोन ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खासतौर पर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर भी उपलब्ध रहेगा, जिसकी बिक्री 23 नवंबर से शुरू होगी।
फोन ने भारत से पहले इस महीने की शुरुआत में थाईलैंड में अपना डेब्यू किया था। यह फोन तीन कलर वेरियंट्स में मौजूद है, जिसमें ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड शामिल हैं। कंपनी का यह दूसरा ऐसा फोन माना जा रहा है, जो औसत बजट में नॉच स्टाइल वाला डिसप्ले देगा। इससे पहले, Redmi 6 Pro में ठीक-ठाक बजट में नॉच दी गई थी।
Redmi Note 6 Pro कंपनी का अब तक का पहला Quad Camera स्मार्टफोन है। फोन में 12MP Sony IMX 486 Sensor 5MP का रियर डुअल कैमरा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका कैमरा ऑबजेक्ट्स पर अधिक तेजी से फोकस करेगा। यानी कि आपके फोटो पहले के मुकाबले ब्लर होने की आशंका रहेगी।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro में बड़ा डिसप्ले होगा, जो कि 6.26 इंच का हो सकता है। कंपनी के पिछले फोन में यह स्क्रीन 5.99 इंच की थी। डिसप्ले के टॉप पर नॉच होगी, जिसका स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 19:9 का रहेगा। वहीं, Redmi Note 5 Pro में नॉच नहीं थी और स्क्रीन एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का था।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro की लॉन्चिंग Xiaomi के खास पेज के अलावा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी देखी जा सकेगी। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की मानें तो चीनी कंपनी के फेसबुक और टि्वटर पेज पर भी इसकी स्ट्रीमिंग लाइव देखी जा सकेगी।
Redmi Note 6 Pro पहले थाईलैंड में लॉन्च हुआ था, जिसके बाद इस माह की शुरुआत में इसे इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया गया। वहां पर इसके बेस वेरियंट (3जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज) की कीमत लगभग 14,300 रुपए थी, जबकि 4 जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वाले फोन का दाम 16,250 रुपए रखा गया था। वहीं, भारत में Redmi Note 5 Pro की कीमत 13,999 रुपए (4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज) है, लिहाजा एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि Redmi Note 6 Pro 14,999 से 16,999 रुपए के बीच हो सकता है।
Xiaomi ने Redmi 6 सीरीज की ही तरह इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के लिए भी फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। यानी Redmi Note 6 Pro फ्लिपकार्ट पर खासतौर पर मिलेगा, जबकि इसके Mi Store व उसकी साइट पर मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। आज इसकी लॉन्चिंग होगी, जबकि इसकी बिक्री 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा एक खास वेबपेज तैयार किया है। https://in.event.mi.com/in/redminote6pro। हालांकि, अभी तक इस पर कोई लाइव लिंक नहीं उपलब्ध है। चूंकि लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे के आसपास होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इवेंट से जुड़ा लाइव स्ट्रीमिंग लिंक भी उसी दौरान साइट पर अपलोड किया जाएगा।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro भारतीय बाजार में भले ही आज उतारा जाए। मगर यह इससे पहले थाईलैंड, चीन और दुबई जैसे बड़े बाजारों में अपना डेब्यू कर चुका है। टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में इसकी कीमत 16 हजार रुपए के इर्द-गिर्द हो सकती है। मगर इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। थोड़ी ही देर में इस राज से भी पर्दा उठ जाएगा।