शियोमी के Redmi Note 5 और Note 5 Pro की सेल आने वाली है। Redmi Note 5 की सेल http://www.flipkart.com और http://www.mi.com पर होगी। वहीं Redmi Note 5 Pro की सेल केवल फ्लिपकार्ट पर ही होगी। इनकी सेल 18 अप्रैल को होगी। फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट से जो लोग पहली बार मोबाइल खरीदेंगे उन्हें अगली बार 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट के फैशन सेक्शन में से कुछ भी खरीदने पर मिलेगा। मतलब अगर आप अगली बार मोबाइल खरीदेंगे तो मोबाइल पर नहीं मिलेगा, फैशन में से कुछ भी खरीदने पर मिलेगा।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीदने पर 5 फीसदी (अधिकतम 200 रुपए) का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप पहली बार फ्लिपकार्ट से मोबाइल खरीद रहे हैं तो यह डिस्काउंट आपको मिलेगा। अगर पहले भी मोबाइल खरीद चुके हैं तो 10 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर नहीं मिलेगा।

कीमत: कीमत की बात करें तो Redmi Note 5 के 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत  9,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। Redmi note 5 pro के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]

Redmi Note 5 फीचर्स: रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ्लैश लाइट दी गई है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसे 4 कलर वेरिएंट में सेल किया जाएगा। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ अल्ट्रा स्लिम केस भी फ्री मिल रहा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 380 वोल्टेज तक की लाइट पर चार्ज किया जा सकता है।