स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक लीक में इसका खुलासा हुआ है। कंपनी अपने रेडमी नोट 4 के अगले वर्जन रेडमी नोट 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टीना वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 5.99 इच की डिस्प्ले मिलेगी। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। एक 3GB रैम के साथ और दूसरा 4GB के साथ। 3GB रैम के साथ आने वाले मॉडल में 32GB की इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा इसके 4GB रैम वाले मॉडल में 64GB इंटनरल मैमोरी का विकल्प मिलेगा। इन दोनों ही फोन्स की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।  फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 600 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं यह फोन कंपनी के MIUI 9 और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो फोन में 12 मैगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं फोन में फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर होंगे।

शियोमी रेडमी नोट 5 को ब्लैक, रोज़ गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के नवंबर के बीच तक लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह सभी जानकारियां लीक्स के मुताबिक सामने आई हैं। कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।