Redmi Note 10 सीरीज के बारे में नई जानकारी सामने आई है। इस सीरीज के स्मार्टफोन में भारत में 10 मार्च को लॉन्च हो सकते हैं। यह जानकारी अमेजन की लिस्टिंग से पता चली है। यह जानकारी ऐसे समय आई है, जब कुछ दिन पहले ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह रेडमी नोट 10 सीरीज को मार्च में लॉन्च करेगी। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
Redmi Note 10 सीरीज के तहत रेडमी नोट 10 और रेडमी नोट 10 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही एक अन्य मॉडल Redmi Note 10S भी लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही आगे चलकर कंपनी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स से भी पर्दा उठाएगी।
गिज्मोचाइना के मुताबिक, एक इमेज इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि 10 मार्च को रेडमी नोट 10 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक, अमेजन पेज में रेडमी नोट 10 4G, Redmi Note 10 Pro 4G, और Redmi Note 10 Pro 5G की लॉन्च डेट दिखाई है।
शाओमी पहले ही बता चुकी है कि रेडमी नोट 10 सीरीज को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon india) पर उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च के कुछ दिनों बाद इन हैंडसेट्स को ऑफलाइन और दूसरे प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
Redmi Note 10 सीरीज की कीमत
रेडमी नोट 10 सीरीज के फोन पिछले रेडमी नोट 9 सीरीज के अपग्रेड स्मार्टफोन होंगे। नई सीरीज में डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक्स जानकारी के मुताबिक, रेडमी नोट 9 सीरीज के मुकाबले नोट 10 की कीमत भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है।