चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के भारतीय मोबाइल बाजार में कई बजट स्मार्टफोन मौजूद हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में।
शाओमी के इन स्मार्टफोन में 6जीबी तक रैम, बड़ी डिस्प्ले और 5020 एमएएच की बैटरी मिलेगी। साथ ही इन स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा सेटअप मिलेगा। इतना ही इस रेंज में आपको कई लेटेस्ट फोन भी दिखाई देंगे। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में।
रेडमी नोट 10
शाओमी की रेडमी नोट 10 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसमें रेडमी नोट 10 फोन बेस वेरियंट है। इस फोन की शुरुआती कीमत 11999 रुपये है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल समेत क्वाड कैमरा सेटअप है। रेडमी नोट 10 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।
रेडमी नोट 9
शाओमी का बीते साल लॉन्च हुआ रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन भी 15000 रुपये से कम कीमत में आने वाला एक अच्छी विकल्प मौजूद है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज को खरीदा जा सकता है। साथ ही इसमें 5020 एमएएच की बैटरी मिलेगी। रेडमी नोट 9 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
रेडमी 9 पावर
रेडमी 9 पावर को फ्लिपकार्ट से 13995 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इस फोन में 512जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।