best smartphones under 25000: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) ने पिछले साल अपनी रेडमी के20 सीरीज़ को भारतीय बाजार में उतारा था। अगर आप भी रेडमी के20 सारीज़ के अंतर्गत उतारे गए रेडमी के20 ((Redmi K20) या फिर रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है।
हम आज आपको रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट के बारे में विस्तार से जानकारी तो मुहैया कराएंगे लेकिन साथ ही ऑफर्स, भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में भी बताएंगे।
Redmi K20 Price in India
भारत में रेडमी के20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) है। दोनों ही मॉडल एमआरपी से 2,000 रुपये सस्ते में बेचे जा रहे हैं।
xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro: जानें रेडमी स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- मी डॉट कॉम)
Redmi K20 Pro Price in India
भारत में रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 24,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) है। वहीं, दूसरी तरफ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये (एमआरपी 31,999 रुपये) है।
दोनों ही मॉडल एमआरपी से 4,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। दोनों ही Redmi Smartphone के चार कलर वेरिएंट उतारे गए थे, कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, फ्लैम रेड और पर्ल व्हाइट।
Redmi K20 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी के20 में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। रेडमी के20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
रेडमी के20 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो रेडमी के20 स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Redmi K20 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी ब्रांड के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर भी है। सेल्फी के लिए 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
Redmi K20 Pro Specifications
फोन में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी के20 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
बता दें कि रेडमी के20 प्रो फोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।
Redmi K20 Pro Camera
फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP सोनी आईएमएक्स586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
Airtel Plans: लाइफ इंश्योरेंस कवर समेत कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं एयरटेल के ये प्रीपेड प्लान्स
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 150 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा वाले प्लान्स
