best smartphones under 30000: नया स्मार्टफोन खरदीने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। 30,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में यदि शाओमी ब्रांड के रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें कि Xiaomi की आधिकिरिक वेबसाइट Mi.com पर 17 फरवरी से मी सेल चल रही है।

Mi Super Sale का आज आखिरी दिन है। सेल के दौरान इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी, साथ ही कई ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं।

Redmi K20 Pro Price in India

रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये (एमआरपी 31,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Redmi K20 Pro Price in India:
Redmi K20 Pro Price in India: जानें, रेडमी के20 प्रो के बारे में (फोटो- मी डॉट कॉम)

Offers: ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट है। मी एक्सचेंज के जरिए पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

Redmi K20 Pro Specifications

फोन में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। बता दें कि रेडमी के20 प्रो फोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है।

जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के20 प्रो में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।

Redmi K20 Pro Camera: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP सोनी आईएमएक्स586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।

Flipkart Mobile Bonanza Sale का आज आखिरी दिन, Xiaomi, Realme, Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर है बंपर डिस्काउंट

Xiaomi Redmi 8A Dual की स्पेशल सेल 25 फरवरी तक, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स