Xiaomi Redmi A4 5G Launched: शाओमी ने आज इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन पेश किया। Redmi A4 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है जिसे क्वालकॉम टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। भारत में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लिए यह एक लेंडमार्क है, खासतौर पर 5G कनेक्टिविटी इसका दमदार फीचर है। रेडमी ए4 5जी भारत का पहला फोन है जिसे स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 मोबाइल के साथ पेश किया गया है।
नए रेडमी ए4 5जी स्मार्टफोन को भारत में 10000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। अभी कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान किया है। बता दें कि शाओमी के ‘Innovation for everyone’ की प्रतिबद्धता को देखते हुए कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक 5G डिवाइस पहुंचाने की कोशिश में है। रेडमी ए4 कंपनी की किफायती A-Series का लेटेस्ट वेरियंट है जिसे खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
हवाई टिकट पर 5000 तक डिस्काउंट, ‘Last Minute’ दिवाली सेल का ऐलान, ऐसे मिलेगा फायदा, चेक करें डिटेल
शाओमी के एग्जिक्युटिव ने यह भी बताया कि कंपनी का इरादा भारत में हो रहे 5G ट्रांजिशन को एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के साथ और बेहतर करने का है। कंपनी का इरादा अगले एक दशक में 70 करोड़ डिवाइसेज बेचने का है।
शाओमी और क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज ने भारत में लाखों ग्राहकों तक गीगाबिट फास्ट कनेक्टिविटी को रियलिटी में तब्दील करने के लिए हाथ मिलाया है।
क्वालकॉम इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अध्यक्ष सावी सोइन ने कहा, “5जी तक पहुंच विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैक्टर होगी। स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 को ग्राहकों को 5जी कनेक्टिविटी का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के इरादे से डिजाइन किया गया था। हम ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए किफायती 5जी डिवाइस लाने के लिए Xiaomi के साथ इस सफर का हिस्सा बनकर वास्तव में उत्साहित हैं।