Flipkart Sale, Republic Day 2020 Sale: 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर द रिपब्लिक डे सेल चल रही है और आज फ्लिपकार्ट सेल का आखिरी दिन है। अगर आप Xiaomi Redmi 7A के अपग्रेड वर्जन Redmi 8A को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अभी आपके सुनहरा अवसर है। रेडमी 7ए के अपग्रेड वर्जन रेडमी 8ए को Flipkart Sale में डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

फ्लिपकार्ट सेल खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं तो आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि सेल के दौरान Redmi 8A को छूट के बाद कितने रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स क्या हैं।

Xiaomi Redmi 8A Price in India

शाओमी रेडमी 8ए को पिछले साल भारतीय बाजार में 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस दाम में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

लेकिन अभी Flipkart Sale में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये। गौर करने वाली बात यह है कि सेल में भी इसका 3 जीबी रैम वेरिएंट 6,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका मतलब केवल 2 जीबी रैम वेरिएंट को ही सस्ते में बेचा जा रहा है।

Flipkart Offers:

शाओमी रेडमी 8ए के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, Kotak Bank डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट।

Xiaomi Redmi 8A: Flipkart पर मिल रहे कई ऑफर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 5,950 रुपये तक की छूट, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

Xiaomi Redmi 8A Features: डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Redmi 8A में 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
जान फूंकने के लिए शाओमी रेडमी 8ए में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi Redmi 8A Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 12MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

Amazon Sale का आज आखिरी दिन, Xiaomi Redmi Note 8 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही हैं ये शानदार डील्स