budget smartphone under 10000: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Dual खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 8ए डुअल की स्पेशल ओपन सेल सीमित समय के लिए शुरू हो गई है। आइए अब आपको रेडमी 8ए डुअल की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Redmi 8A Dual की स्पेशल ओपन सेल की जानकारी रेडमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी गई है। इसका मतलब रेडमी 8ए डुअल खरीदने के लिए अब ग्राहकों को फ्लैश सेल का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है।

25 फरवरी 2020 तक ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम (Mi.com) पर रेडमी 8ए डुअल 24×7 बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 Xiaomi Redmi 8A Dual
Xiaomi Redmi 8A Dual: शाओमी रेडमी 8ए डुअल के बारे में जानें (फोटो- ट्विटर/रेडमी)

Redmi 8A Dual Price in India

रेडमी 8ए डुअल के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 6,499 रुपये तय की गई है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। रेडमी 8ए डुअल के तीन कलर वेरिएंट हैं, सी ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ग्रे।

Offers: शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर रेडमी 8ए डुअल के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Amazon Offers: पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 6,150 रुपये तक की छूट है। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है।

 Xiaomi Redmi 8A Dual

Xiaomi Redmi 8A Dual: शाओमी रेडमी 8ए डुअल के बारे में जानें (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Redmi 8A Dual Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी 8ए डुअल में 6.22 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है। डिज़ाइन की बात करें तो यह फोन ऑरा एक्स ग्रिप डिज़ाइन के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश है। फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है, नया रेडमी स्मार्टफोन स्पलैश रेसिस्टेंट है।

डुअल-सिम वाला Redmi Smartphone दोनों सिम पर वीओएलटीई सपोर्ट करता है। रेडमी स्मार्टफोन में आपको VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा भी मिलेगी। इस फीचर की मदद से वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल किया जा सकता है।

रेडमी 8ए डुअल में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 8ए डुअल की बैटरी क्षमता की बात करें तो 5,000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बता दें कि यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है।

Redmi 8A Dual Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी 8ए डुअल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। दावा किया गया है कि यह फोन बेहतर डायनामिक रेंज़ और एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।

Redmi Note 8 Pro: सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला यह फोन, Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध

Flipkart Mobile Bonanza Sale: Samsung Galaxy A50 समेत इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट