शियोमी रेडमी ने अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन (देश के दूसरे स्मार्टफोन) की कीमत में कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6599 रुपए थी। अब इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सस्ता कर दिया है। दरअसल कंपनी ने पिछले महीने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में 600 रुपए की बढ़ोतरी की थी। बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 6599 रुपए हो गई थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी है। अब इस स्मार्टफोन को 5999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 5,999 रुपए ही थी। यह कीमत इसके 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की है। इसके 32GB वेरिएंट की कीमत में भी 500 रुपए की कटौती की गई है। अब इस स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। यह कीमत आज 13 दिसंबर से लागू हो गई हैं। कंपनी ने Redmi 6A की कीमत बढ़ाने के साथी ही रेडमी 6 की कीमत में भी बढ़ोतरी की थी, हालांकि कंपनी ने इस फोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की है।
फीचर्स की बात करें तो Redmi 6A में 5.45 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। Redmi 6A में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। यह डुअल वोल्ट स्टैंडबाय हैंडसेट MIUI 9.6 के पर चलेगा। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Redmi 6A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000mAH की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए Redmi 6A में 4G, वोल्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। वहीं Redmi 6 में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। Xiaomi Redmi 6 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। Redmi 6 3GB RAM/ 32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है। इसकी कीमत 500 रुपए बढ़ाई गई थी। वहीं इसके 3GB RAM/64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है।