Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Launched: शाओमी ने भारत में अपने वादे के मुताबिक नए स्मार्ट टीवी देश में लॉन्च कर दिए हैं। Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 मॉडल्स को 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्ट टीवी को Alexa वॉइस सपर्ट रिमोट के साथ Fire TV OS के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस रिमोट में एक अलग Alexa Button दिया गया है। शाओमी के इन स्मार्ट टीवी में Prime Video, Netflix और Amazon Music जैसे OTT ऐप्स का डायरेक्ट एक्सेस मिलता है।

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Features

शाओमी QLED TV FX Pro सीरीज 2025 मॉडल्स में 43 इंच व 55 इंच (3840 x 2160 पिक्सल) 4K QLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। डिवाइस में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल, Vivid Picture Engine 2 टेक्नोलॉजी दी गई है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्मार्ट टीवी 120 हर्ट्ज़ Game Booster, MEMC और Filmmaker Mode के साथ आते हैं।

Jio Hotstar free Subscription Plan: जियो का सरप्राइज! IPL फाइनल तक मिलेगा फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला प्लान, जानें डिटेल

इन स्मार्ट टीवी को शाओमी ने Quad-core Cortex A55 प्रोसेसर और Mali-G52 MC1 GPU के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन टीवी में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इन टीवी में Fire TV Built-in दिया गया है और 12000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट है। टीवी में Prime Video, Netflix, JioHotstar जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है

बिजली बिल की नो टेंशन, जमकर चलाएं AC, जान लें ये छोटी मगर मोटी बातें, मिलेगी जबरदस्त ठंडक

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 में वाई-फाई 802.11 एसी, AirPlay, Miracast और ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI और 2 यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम जैक, ईथरनेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 43 इंच स्क्रीन टीवी में 30W व 55 इंच स्क्रीन टीवी में 34W स्पीकर्स दिए गए हैं।

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Price

शाओमी के इन टीवी मॉडल्स की बिक्री 14 मई से शुरू होगी। इन स्मार्ट टीवी को ऐमजॉन इंडिया, मी इंडिया और दूसरे पार्टनर स्टोर्स से उपलब्ध कराया जाएगा।

Xiaomi QLED TV FX Pro 43 इंच की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 55 इंच टीवी मॉडल का दाम 39,999 रुपये है। इन स्मार्ट टीवी को HDFC Bank कार्ड्स के साथ 2000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है।