Xiaomi Poco F1 Sale Today:  यदि आप Xiaomi के ब्रांड POCO के पहले फोन POCO F1 को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज उसके लिए बिल्कुल मुफीद दिन है। दरअसल आज भारत में POCO F1 फोन ऑनलाइन फ्लैश सेल में मिल रहा है। आज की सेल में सिर्फ POCO F1 ही सेल में मिल रहा है, जबकि POCO के अन्य 3 वैरिएंट केवल वीकली सेल में ही लिए जा सकते हैं। फोन खरीदने के लिए खरीददारों को Mi.com की वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की एप पर जाना होगा। POCO F1 फोन आज दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल के तहत खरीद के लिए उपलब्ध है।

POCO F1 के अन्य तीन वैरिएंट की बात करें तो इनमें यूजर्स को एक मॉडल में 6जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं दूसरे मॉडल में 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ ही स्पेशल आर्मर्ड एडीशन मिलेगा। POCO F1 के तीसरे मॉडल में यूजर्स को एक केवलर बैक के साथ ही 8जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है। POCO F1 की भारत में कीमत की बात करें तो 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 23,999 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं फोन का 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 20,999 रुपए, 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 28,999 रुपए और स्पेशल आर्मर्ड एडिशन वाला 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 29,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। ये तीनों वैरिएंट फ्लिपकार्ट और Mi.com पर ही वीकली फ्लैश सेल में खरीदे जा सकेंगे।

POCO F1 एक ड्यूल सिम फोन है, जो कि एंड्रॉयड 8.1 Oreo के MIUI पर आधारित है। इस फोन का MIUI Global Beta 8.9.13 Build भी अब डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुल एचडी डिस्पले है, जो कि 18.7:9 के अनुपात में है। यह हैंडसेट Qualcomn Snapdragon 845 SoC से लैस है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो POCO F1 में ड्यूल रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, f/1.9 अपार्चर और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर f/2.0 अपार्चर के साथ दिया गया है। वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ ही फेस AI रिकोगिनेशन और AI पोर्ट्रेट के साथ दिया गया है। फोन में 4000 mah की बैटरी है, जो कि Qualcomm Quick Charge 4.0 से लैस है। हालांकि यह फोन जाने पहचाने डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो आदि पर HD Video Streaming सपोर्टिव नहीं है।