Xiaomi Pad Mini Launched: शाओमी ने अपना लेटेस्ट कॉम्पैक्ट टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक फिजिकल इवेंट में Xiaomi Pad Mini के अलावा अपने Redmi Pad 2 Pro, Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro भी लॉन्च किए। नए टैबलेट में 8.8 इंच डिस्प्ले, 7500mAh बड़ी बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए शाओमी पैड मिनी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Xiaomi Pad Mini Price
शाओमी पैड मिनी के 8 जीब रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 429 डॉलर (करीब 37,000 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। अभी टॉप-एंड वेरियंट की कमत का खुलासा नहीं किया गया है।
टैबलेट को पर्पल और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक Xiaomi Focus Pen या Redmi Smart Pen स्टायलस और Xiaomi Pad Mini Cover भी इस टैबलेट के साथ खरीद सकते हैं।
Xiaomi Pad Mini Specifications
शाओमी पैड मिनी टैबलेट HyperOS के साथ आता है। इसमें 8.8 इंच 3K (3,008×1,880 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़, 403ppi पिक्सल डेनसिटी, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, डॉल्बी विज़न और 600 निट्स टिपिकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Xiaomi Pad Mini टैबलेट में 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट दिया गया है। फोन में Immortalis-G925 MC12 GPU है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस टैबलेट में AI-इनेबल्ड टूल्स जैसे AI Writing, AI Speech Recognition, AI Interpreter, AI Art, AI Calculator, Google Gemini और Google का Circle to Search फीचर्स मिलते हैं।
कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल 1/3.06 इंच सेंसर दिया गया है। इस कैमरे से 30fps पर 4K वीडियो और 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। टैबलेट में आगे की तरफ टैबलेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.28 के साथ आता है। Xiaomi Pad Mini में Hi-Res Audio और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो सेटअप दिया गया है।
शाओमी पैड मिनी में 7500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 205.13×132.03×6.46mm और वजन 362 ग्राम है।