Xiaomi Pad 6, Pad 6 Pro Launched: शाओमी ने चीन में अपने दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। Xiaomi Pad 6 Pro और Xiaomi Pad 6 टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। इन टैबलेट में 11 इंच IPS डिस्प्ले दी गई है जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। शाओमी पैड 6 प्रो और शाओमी पैड 6 टैबलेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14, 8600mAh तक बैटरी मिलती है। जानें नए पैड 6 और पैड 6 प्रो की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Xiaomi Pad 6 Pro price

शाओमी पैड 6 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 28,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,699 युआन (करीब 32,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। 12 जीबी रैमव 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 39,000 रुपये) है।

Xiaomi Pad 6 price

Xiaomi Pad 6 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 22,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 युआन (करीब 27,300 रुपये) में पेश किया गया है।

शाओमी के ये दोनों टैबलेट ब्लैक, गोल्ड और फार माउंटेन ब्लू कलर में आते हैं। इन दोनों डिवाइस को चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Xiaomi Pad 6 Pro specifications

शाओमी पैड 6 प्रो में 11 इंच 2.8K (1,800×2,880 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न सपोर्ट, 309 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। शाओमी के इस टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस 12 जीबी तक रैम ऑप्शन के साथ आता है।

Xiaomi Pad 6 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस टैबलेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर भी हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

पैड 6 प्रो को पावर देने के लिए 8600mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी से सिंगल चार्ज में 47.9 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। टैबलेट में चार माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ चार स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस का डाइमेंशन 253.95×165.18×6.51mm और वज़न 490 ग्राम है।

Xiaomi Pad 6 specifications

शाओमी पैड 6 टैबलेट में पैड 6 प्रो वाली ही डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए शाओमी पैड 6 में सारे फीचर्स पैड 6 प्रो वाले ही हैं। Xiaomi Pad 6 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और हॉल सेंसर दिए गए हैं। इस टैब में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है। डिवाइस में डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। टैबलेट को पावर देने के लिए 8840mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर दावा है कि इससे सिंगल चार्ज में 49.9 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिल जाएगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 253.95×165.18×6.51mm और वज़न 490 ग्राम है।