Xiaomi OLED Vision 4K smart TV Price discount offer Price: अगर आप दीवाली से पहले फेस्टिव सीजन सेल में स्मार्ट टीवी (4K Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। 55,000 रुपये से कम दाम में Xiaomi OLED Vision टीवी एक बढ़िया ऑप्शन है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी में OLED स्क्रीन दी गई है और फिलहाल देश में 55 इंच स्क्रीन के साथ आने वाला यह सबसे किफायती 4K OLED स्मार्ट टीवी है। बता दें कि शाओमी का यह टीवी छूट के साथ Aamzon Great Indian Festival सेल में 54,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है और यह बाजार में उपलब्ध दूसरे QLED स्मार्ट टीवी से सस्ता है। अगर आप बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को लेने की सोच रहे हैं तो यह एक बढ़िया विकल्प है।
शाओमी OLED विज़न 4K स्मार्ट टीवी डिस्काउंट: Xiaomi OLED Vision 4K smart TV Price discount
ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में SBI क्रेडिट कार्ड के साथ टीवी पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी टीवी की प्रभावी कीमत 50,999 रुपये रह जाएगी। इस कीमत के साथ Xiaomi OLED Vision 4K smart TV निश्चित तौर पर एक बेहतर विकल्प है। गौर करने वाली बात है कि Xiaomi का यह स्मार्ट टीवी 2022 में 89,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
शाओमी का यह 55 इंच स्क्रीन वाला OLED स्मार्ट टीवी प्रीमियम लुक के साथ आता है और बेज़ल-लेस डिजाइन ऑफर करता है। टीवी में कलर-एक्यूरेसी ज्यादा है और इसमें 1,000,000:1 का कन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। इस टीवी में Dolby Vision IQ, Dolby Atmos, IMAX Enhanced और HDR 10+ सर्टिफिकेशन दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में OTT ऐप्ल सपोर्ट दिया गया है।
गूगल के Android TV 11 के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी में कस्टम PatchWall कॉन्टेन्ट डिस्कवरी सिस्टम दिया गया है। जिसके चलते टीवी में कॉन्टेन्ट डिस्कवर और कंज्यूम करना आसान हो जाता है। इस टीवी में 30W इंटिग्रेटेड स्पीकर हैं जो बेहतरीन साउंड ऑफर करते हैं।
अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले ऐसे स्मार्ट टीवी को खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी पिक्चर क्वॉलिटी बढ़िया हो और आपको बहुत बड़ी रकम खर्च ना करनी पड़े तो Xiaomi OLED Vision 4K इस डील में एक बेहतरीन ऑप्शन है।