अपने किफायती दाम और अच्छे स्मार्टफोन के चलते लोगों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी शाओमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक और पेशकश बाजार में उतारा है। दरअसल, GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के बाजार में शाओमी ने वायरलेस वार्म कप बाजार में उतारा है जिसका दाम भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 2000 रुपए है।
इस वॉर्म कप में यूजर का पेयजल 55 डिग्री सेल्सियस कॉन्सटेंट तापमान पर गर्म रहेगी। इस तापमान को बनाए रखने के लिए यह वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करता है। यूजर को अपने चाय या कॉफी को गर्म रखने के लिए इसे केवल वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर रखना है।
इस वार्म कप के जरिए आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट फीचर वाला फोन होना चाहिए। यह वायरलेस हीटिंग पैड 10वॉट की पावर रेटिंग के साथ आता है।फिलहाल यह वार्म कप चीन के बाजार में ही उपलब्ध है। ह कप भारतीय बाजार में कब तक आएगा इसकी कोई जानाकरी नहीं है।
Xiaomi का कहना है कि कोस्टर 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह विभिन्न ब्रांडों जैसे Xiaomi, Samsung, Apple और अन्य से फोन को चार्ज कर सकता है।