आप भी अगर Xiaomi के मी टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी Mi Tv रेंज़ की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत Mi TV 4A Pro के अलावा Mi TV 4X और Mi TV Horizon Edition मॉडल्स महंगे कर दिए गए हैं। टीवी मॉडल्स नई कीमत के साथ शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर लिस्ट कर दिए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सा मॉडल हुआ कितने रुपये तक महंगा।

Mi TV Series Price in India

32 inch Mi TV 4A Pro को अब 13,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये, 32 inch Mi TV 4A Horizon Edition मॉडल को 14,499 रुपये के बजाय 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। 43 inch Mi TV 4A Horizon Edition वेरिएंट को 23,499 रुपये के बजाय 25,999 रुपये, 43 inch Mi TV 4A मॉडल को 22,499 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

43 inch Mi TV 4X वेरिएंट को 25,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये, 50 inch Mi TV 4X मॉडल को 31,999 रुपये के बजाय 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 55 inch Mi TV 4X की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है और अब ग्राहक इस टीवी मॉडल को 36,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Android 11 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद खराब हुआ हैंडसेट अब फ्री में होगा ठीक, जानें कैसे