Xiaomi Mi TV 4A: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी रेडमी ने अपना एक टीवी लॉन्च किया है। यह एलईडी टीवी 50 इंच का है। शियोमी टीवी की 4A सीरिज मे पहले से ही 5 टीवी मौजूद हैं। इस नए Mi TV 4A में 4K अल्ट्रा एचडी (3840 x 2160) रिजॉल्यूशन वाली डिसप्ले दी गई है। 60HZ रिफ्रेश रेट HDR10+ एचएलजी सपोर्ट है। Mi TV 4A सीरीज में फ्रेमलैस डिजाइन दिया गया है। इसमें 10 स्पीकर्स का इंटिग्रेटे Mi TV Bar दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेहतर सांउड के लिए 2 वायरलैस रियर सेटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर भी दिया गया है। यह मॉडल डॉल्बी एटम्स ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ 2 फायरिंग स्पीकर्स को सपोर्ट करता है। इससे 3D साउंड का एक्सपीरिएंस मिलता है। नए शियोमी TV को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित रिकम्नडेशन UI पैचवॉल दिया गया है। इसकी कीमत 2,399 यूआन करीब 23,800 रुपए है। अभी इस टीवी को केवल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
टीवी को दमदार बनाने के लिए Mi TV 4A 50 इंच में 64 बिट एमलॉजिक L962 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसकी प्रोसेसिंग को मजबूत बनाने के लिए इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11ac (2.4/5 गीगाहर्ड्ज ड्यूल-बैंड वाई-फाई), ब्लूटुथ 4.2, डॉल्बी और डीटीएस ऑडियो दिया गया है। Mi TV 4A ब्लू लाइट-रिड्यूसिंग मोड दिया गया है। इस मोड में टीवी देखने पर आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा इस 50 इंच के Mi TV 4A में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, एवी इनपुट, इथरनेट पोर्ट और S/PDIF ऑडियो आउट पोर्ट दिया गए हैं। Mi ब्लूटुथ रिमोट कंट्रोल, स्पीच रिकग्नीशन, Mi टच और इन्फ्रारेड दिए गए हैं।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
आपको बता दें कि शियोमी ने अपनी 4A टीवी सीरिज को जनवरी 2017 में सीईएस में पेश किया था। इसके बाद मार्च 2017 में शियोमी Mi TV 4A सीरिज के तहत 3 टीवी लॉन्च किए गए थे। इसमें एक टीवी 49 इंच का, एक 55 इंच का और एक 65 इंच का था। इसके बाद जुलाई 2017 में कंपनी ने अपना सबसे छोटा 32 इंच का टीवी लॉन्च किया था। आपको बता दें कि शुक्रवार से Mi TV 4A 50 इंच के लिए प्री-ऑर्डर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। 23 जनवरी को यह सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा सेल के दौरान इस प्रॉडक्ट पर 100 यूआन (करीब 1,000 रुपए) का डिस्काउंट दिया जाएगा।
