Xiaomi Mi mix alpha: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शियामी के जिस फोन को लंबे समय से इंतजार था उसपर से पर्दा उठ चुका है। कंपनी ने मंगलवार को चीन में एक इवेंट के दौरान Mi mix alpha फोन को लॉन्च कर दिया। इस फोन की खासियत इसमें दिया गया 108 मेगापिक्सल का कैमरा और ‘wraparound’ डिस्पले है। यह पहला ऐसा फोन में जिसमें ‘Wraparound’ या फिर ‘Surround’ डिस्पले दी गई है। हालांकि यह यह एक कॉन्सेप्ट फोन है कंपनी ने इसकी सिर्फ झलक पेश की है। कंपनी के मुताबिक यह इस साल के आखिरी में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
इस फोन में ग्राहकों को सराउंड-डिस्प्ले 180.6% स्क्रीन-टू-बॉडी स्क्रीन रेश्यो वाली मिलती है यानि की लगभग पूरे फोन में ही स्क्रीन है। इस फोन में इतना कुछ दिया गया है लेकिन एक चीज जो ग्राहकों को मायूस करती है वह इसकी कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 यूआन (2,00,000 रुपए) रखी है। इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफस 3.0 स्टोरेज दी गई है।
फोन में आपको 4,050 नैनो सिलीकन कैथोड पॉवर सेल दिए गए हैं जो कि 40 वॉट फॉस्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। कंपनी ने इस फोन को फोटोग्राफी को पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। फोन में तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि दिग्गज कंपनियों के हाल ही में लॉन्च हुए फोन को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी देखने को मिलता है। फोन का कैमरा सेटअप इस तरह का दिया गया है जिससे यूजर्स 8K वीडियो भी शूट कर सकेंगे। फोन में 6.39-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही गोरिल्ला ग्लास और 6 प्रोटेक्शन 600 निट्स ब्राइटनेस भी दी गई है।
बात करें फोन की साउंड क्वालिटी की तो कंपनी ने इसे बेहतर से बेहतर बनाने के लिए ‘Display Acoustic Technology’ का इस्तेमाल किया है। यह फोन 5G को सपोर्ट करता है । कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा है कि शुरुआत में इस फोन की कुछ ही यूनिट्स को बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। बहरहाल कंपनी