Xiaomi सोमवार यानी 29 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जो एक ग्लोबल इवेंट भी होगा। कंपनी ने एक पोस्ट में इसे ‘मेगा लॉन्च’ नाम दिया है। इसमें कंपनी मी बैंड 6 को भी लॉन्च करेगी, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। यह बैंड मी 5 का अपग्रेड वेरियंट होगी। शाओमी के इवेंट में कंपनी कुछ स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी, जो Mi 11 सीरीज के होंगे, जो Mi 11 अल्ट्रा और मी मिक्स होंगे। साथ ही कंपनी अपने मी नोट प्रो लैपटॉप को भी लॉन्च कर सकती है, जो इंटेल 11 जनरेशन प्रोसेसर से लैस होगा।
सोमवार को शाओमी के नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग शाम 7:30 बजे से शुरू होगी। लॉन्च से पहले ही मी बैंड 6 को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं शाओमी के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड और ग्लोबल स्पोकसपर्सन अबी गो ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मी बैंड 6 संबंधित जानकारी साझा की गई है। वीडियो के मुताबिक, यह बैंड कई कलर वेरियंट में दस्तक दे सकता है। इन्हें भी पढ़ेंः मी मिक्स में मिलेगा लिक्विड लेंस
Xiaomi Mi Band 6 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (संभावित)
Xiaomi Mi Band 6 में ब्लड ऑक्सीजन लेवल जांचने का फीचर है, जो SpO2 monitoring नाम से जाना जाता है। हालांकि यह फीचर मी बैंड 5 पर नहीं है। लीक्स पर भरोसा करें तो मी बैंड 6 में बैंड 5 की तुलना में बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। यह एनएफसी और स्टैंडर्ड वेरियंट में दस्तक दे सकता है। इन्हें भी पढ़ेंः भारत में जल्द दस्तक देगी Mi 11 सीरीज
Xiaomi Mi band 6 में बेहतर होंगे फीचर्स
शाओमी मी बैंड 6 में बेहतर जीपीएस (ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम) मिलेगा। इसमें 24 घंटे की हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर्स, स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी आएगा। यह जानकारी अब तक लीक्स रिपोर्ट के हवाले से मिली है। हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।
Xiaomi Mi band 6 के मिलेंगे नोटिफिकेशन
ऑनलाइन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, मी बैंड 6 में जीमेल, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य मैसेजिंग ऐप के नोटिफिकेशन भी प्राप्त होंगे। इससे आप फोन खोले बगैर जान सकेंगे कि किसका मैसेज है। चीनी वर्जन में शाओमी के Xiao एआई का सपोर्ट मिलेगा।