Xiaomi Mi Band 5, Mi Band 5 Launch Date, Mi Band 5 Launch Date in India: शाओमी ने पिछले साल भारत में 2,299 की कीमत वाले Mi Band 4 को लॉन्च किया था। अब कंपनी मी बैंड 4 के अपग्रेड वर्जन Mi Band 5 पर काम कर रही है। Xiaomi के आगामी मी बैंड 5 से संबंधित जानकारियां अब सामने आने लगी हैं। TizenHelp की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, मी बैंड 5 को 1.2 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है।

याद करा दें कि Mi Band 4 में कंपनी ने 0.95 इंच कलर एमोलेड स्क्रीन (240×120 पिक्सल) है। हालांकि, रिपोर्ट में डिस्प्ले के ब्राइटनेस आउटपुट या रिजॉल्यूशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मी बैंड 4 की तुलना में आगामी Mi Band 5 हाई ब्राइटनेस आउटपुट, बेहतर कॉन्ट्रास्ट और नेचुरल लाइट में इंप्रूव्ड रीडेबिलिटी के साथ आएगा।

Xiaomi ने चीन में मी बैंड 4 के एनएफसी वेरिएंट को तो वहीं भारत में फिटनेस बैंड के नॉन-एनएफसी वेरिएंट को उतारा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Band 5 को गूगल पे (Google Pay) इंटीग्रेशन के साथ सभी मार्केट के लिए एनएफसी सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि Huami आगामी Mi Band 5 को Xiaomi के लिए तैयार करेगी।

Mi Band 5 Price: मी बैंड 5 की कीमत 179 चीनी युआन (लगभग 1,800 रुपये) हो सकती है। फिलहाल मी बैंड 5 लॉन्च डेट या फिर भारत में मी बैंड 5 को आखिर कब तक उतारा जाएगा, इस बात की जानकारी फिलहाल तो सामने नहीं आई है। मी बैंड 5 स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठना अभी बाकी है।

Mi Band 4 Features: मी बैंड 4 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है। मी बैंड 4 में एक्टिविटी रिकग्निशन, स्टेप ट्रैकर, मैसेज अलर्ट, स्विम ट्रैकिंग, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर आदि कई फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस फिटनेस बैंड में 135 एमएएच की बैटरी है।