Xiaomi Mi A3 Price Cut: अगर आप भी हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी के मी ए3 स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर खास आप लोगों के लिए है। Xiaomi ब्रांड के इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। याद करा दें कि पिछले साल अगस्त में Mi A3 को भारतीय बाजार में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Xiaomi Mi A3 की कीमत में आखिर कितने रुपये की कटौती की गई है।
Xiaomi Mi A3 Price in India
शाओमी मी ए3 के 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च के बाद से Mi A3 की कीमत में यह पहली कटौती है।
Mi A3 Sale के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। तीनों ही प्लेटफॉर्म पर शाओमी मी ए3 नई कीमत के साथ लिस्ट किया जा चुका है।
कीमत में कटौती के बाद मी ए3 का 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये तो वहीं, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mi A3 Features
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.08 इंच एचडी+ (720×1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला शाओमी मी ए3 एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
Mi A3 Camera
अब बात कैमरा सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79, साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।