Xiaomi Mi A2 Offer: शियोमी के स्मार्टफोन Mi A2 पर खास ऑफर मिल रहे हैं। इस स्मार्टफोन पर यह ऑफर पेटीएम की तरफ से दिए जा रहे हैं। पेटीएम पर इस स्मार्टफोन की कीमत 17,499 रुपए है। इस पर पेटीएम की तरफ से 1 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस तरह इसकी कीमत 17,390 रुपए रह जाती है। इसके साथ इस पर 10 फीसदी का कैशबैक अलग से पेटीएम की तरफ से दिया जाएगा। इसके लिए पेमेंट करते वक्त सिर्फ पेटीएम पर दिए गए कोड MOB10 को सिलेक्ट करना है। इस तरह इस पर 1,739 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं अगर आप इसे पेटीएम मॉल के ऐप से खरीदेंगे तो एक फीसदी ज्यादा कैशबैक मिलेगा, मतलब कुल 1,912 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

इसके बाद अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक अलग से मिलेगा। इस तरह इसके साथ 1,739 रुपए का कैशबैक भी अलग से मिलेगा। यह कैशबैक यूजर के अकाउंट में 90 दिन के अंदर अंदर क्रेडिट हो जाएगा। इस तरह यूजर इस स्मार्टफोन पर 3,651 रुपए के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को बिना ब्याज की किस्त पर भी खरीदने का ऑफर है। इस बजाज फिनसर्व के कार्ड से 5,796 रुपए की 3 और 2,898 रुपए की 6 किस्तों में खरीदा जा सकता है।

इसके फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। मतलब इसे गूगल की तरफ से लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे। Mi A2 में 5.99 इंच आईपीएस एलसीडी फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Mi A2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Xiaomi Mi A2 को पावर देने के लिए 3,010mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल दिया गया है। वहीं इसमें दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।