Mi A2, Mi A2 Lite Spain Launch Price, Specifications, Features: Xiaomi Mi A2, Mi A2 Lite आज लॉन्च कर दिए हैं। इनके अलावा कंपनी ने अपने दो और प्रॉडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपना एक रोबोट और एक इलेक्ट्रिक ब्रश भी लॉन्च किया है। Mi A2, Mi A2 Lite की खास बात है कि यह दोनों ही स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आएंगे। यह स्मार्टफोन कंपनी Mi A1 की सफलता के बाद लेकर आई है। यह स्मार्टफोन गूगल के Android One प्रोग्राम का हिस्सा हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड का अलग ही एक्सपीरिएंस होगा। इसके अलावा इन्हें एंड्रॉयड की लेटेस्ट सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।
Mi A2 कुछ दिन पहले चीन में लॉन्च हुए Mi 6X का ग्लोबल वेरिएंट है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में सोनी का 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में AI फीचर दिया गया है। फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को काफी स्लिम भी बनाया गया है।
Mi A2 Lite में 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 का है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 625Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसके दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
mi A2 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन्स के अलावा Mi ने अपना इलेक्ट्रिक टूथब्रश और 2 रोबोट भी लॉन्च किए हैं। रोबोट की कीमत 79.99 यूरो (करीब 6,500 रुपए) रखी गई है वहीं इलेक्ट्रिक ब्रश की कीमत 29.99 यूरो (करीब 2,500 रुपए) रखी गई है।
Mi A2 Lite के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (करीब 14,500 रुपए) वहीं इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (करीब 18,500 रुपए) रखी गई है।
कीमत की बात करें तो इसके 4GB+32GB वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 20,000 रुपए ) वहीं इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 279 यूरो (करीब 22,500 रुपए) और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,200 रुपए) रखी गई है।
फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसके फ्रंट में सोनी का 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में AI फीचर दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि पिछले साल mi A1 साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 डिवाइसेज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा था।
फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को काफी स्लिम भी बनाया गया है।
फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह फास्ट चार्जिगं को सपोर्ट करेगा। इसमें एल्युमिनियम की बॉडी दी गई है। इसकी डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह 4G सपोर्ट नेटवर्क के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें वाई फाई और 3.5mm का हैडफोन जैक भी मिलने वाला है।
Mi A2 के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। यह कैमरा AI के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें AI पोट्रेट मोड के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट मिल सकता है।
इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। लिस्टिंग में रियर कैमरे में एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई ब्यूटी फीचर होने की बात कही गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा वो भी स्मार्ट ब्यूटी फीचर के साथ।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होंगे 4GB रैम। एक मॉडल में 128GB स्टोरेज होने की बात सामने आई है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 Lite के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 189.99 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 209.99 डॉलर (करीब 14,400 रुपये) का है। दूसरी तरफ, शियोमी Mi A2 की कीमत करीब 20,000 रुपये से शुरू होगी।