Xiaomi ने पिछले साल भारत में Mi 11X Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। कंपनी ने इस सीरीज में Mi 11X और Mi 11X Pro पेश किए थे। इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स के साथ अपर-मिड रेंज में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने Xiaomi Mi 11X Pro स्मार्टफोन को छूट के साथ उपलब्ध कराया है। हैंडसेट को देश में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब शाओमी के इस फोन को ऐमजॉन इंडिया से डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

Xiaomi Mi 11X Pro Price in india
Xiaomi Mi 11X Pro स्मार्टफोन को ऐमजॉन से खरीदने पर 11,000 रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। डिवाइस को अभी सेल में 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी हैं। एसबीआई बैंक कार्ड ऑफर के साथ फोन खरीदने पर ग्राहक 1000 रुपये अतिरिक्त की छूट पा सकते हैं। इस छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 28,999 रुपये रह जाती है। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। इस कीमत में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे किफायती फोन्स में से एक बन गया है।

बता दें कि मी 11एक्स प्रो को ऐमजॉन इंडिया से खरीदने पर प्राइम ग्राहकों को 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन पर 3,333 रुपये महीने के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

Xiaomi Mi 11X Pro Specifications

शाओमी मी 11एक्स प्रो में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन Full HD+ है। हैंडसेट में फ्रंट पर कैमरे के लिए एक होल-पंच दिया या है। 11एक्स प्रो में 4520mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 5 मेगापिक्सल टेलि-मैक्रो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और फ्रंट के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। मी 11एक्स प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। डिवाइस के लिए ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 अपडेट जारी कर दिया गया है।

मी 11एक्स प्रो स्मार्टफोन में