Xiaomi Mi 11X Pro 5G स्मार्टफोन कंपनी के प्रीमियम फोन की लिस्ट में शामिल है। अगर आप शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। पिछले साल अप्रैल, 2021 में लॉन्च हुए शाओमी मी 11एक्स प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। Xiaomi का यह 5जी फोन ऐमजॉन इंडिया पर छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर व बैंक ऑफर भी है। आपको बताते हैं शाओमी के इस हैंडसेट पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में…
Xiaomi Mi 11X Pro 5G Price, Offers
शाओमी मी 11एक्स प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को ऐमजॉन से 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि यह फोन देश में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी फोन को फिलहाल 13,000 रुपये की बचत के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो हैंडसेट पर 5000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐमजॉन से फोन लेने पर प्राइम मेंबर को 6 महीने के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिलेगा।
शाओमी का यह स्मार्टफोन लूनर व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में आता है। बता दें कि टॉप-ऐंड 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट फिलहाल खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है।
Xiaomi Mi 11X Pro 5G Specifications
डिवाइस में 6.67 इंच E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच रिस्पॉन्स रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। फोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
शाओमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी (Samsung ISOCELL HM2), 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल टेली-मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देन के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, 5जी, 4जी आदि मिलते हैं।