Xiaomi Mi 11 vs Mi 10: Xiaomi सोमवार को अपना एक ग्लोबल इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें वह अपने फ्लैगशिप मोबाइल फोन Mi 11 को लॉन्च करेगी। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन Mi 10 बीते साल लॉन्च किया था। आइए जानते हैं कि Mi 11 और Mi 10 में क्या अंतर है। इस इवेंट में miui 12.5 से भी पर्दा उठाया जाएगा।
शाओमी का मी10 स्मार्टफोन भारत में एक लोकप्रिय फोन है और कुछ दिन पहले ही इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन अब कंपनी अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन मी 11 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जिसके बाद यह भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में जानते हैं कि Mi 11 और Mi 10 कितना अंतर है यह पुराने वेरियंट से कैसे बेस्ट है। यह दोनों ही फोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करते हैं। बताते चलें कि ग्लोबल लॉन्च से पहले ही मी 11 के प्राइस लीक हो चुक हैं और इसका शुरुआती वेरियंट 70 हजार रुपये में आ सकता है।
आपको पहले बता देते हैं कि Xiaomi Mi 11 बीते दिसंबर में चीन में लॉन्च हो चुका है, तो ग्लोबल लॉन्च होने वाले वेरियंट के स्पेसिफिकेशन भी लगभग एक जैसे ही होंगे।
Xiaomi Mi 11 vs Mi 10 डिस्प्ले
शाओमी के Mi 11 फोन में 6.81 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और यह डिस्प्ले WQHD+ क्वालिटी की है। इस फोन में पंच होल दिया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। वहीं, Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। कंपनी ने स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 की सुरक्षा परत चढ़ाई है।
Xiaomi Mi 11 vs Mi 10 डिस्प्ले
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Mi 11 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 5मेगापिक्सल का है, जो एक मैक्रो लेंस है। वहीं, Mi 10 में भी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंकेंडरी कैमरा और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस और दूसरा डेप्थ सेंसर है। दोनों ही फोन में पंच होल कट दिया गया है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Xiaomi Mi 11 vs Mi 10 परफॉर्मेंस
Mi 11 में क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। वहीं, Mi 10 में 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर के साथ आता है। यह दोनों ही फोन 5G को सपोर्ट करते हैं।
Xiaomi Mi 11 vs Mi 10 बैटरी
Mi 11 में 4600mAh बैटरी दी गई है, जो 55वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यह फोन रिवर्स रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करता है, जो अधिकतम 10वाट है। इससे फोन को एक दूसरे के ऊपर रखकर चार्ज किया जा सकता है। वहीं मी 10 में 4780mAh बैटरी है, जो Mi 11 की तुलना में थोड़ी बड़ी है। यह बैटरी 30वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है, जो Mi 11 की तुलना में कम है। यह फोन भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।