Xiaomi Mi 11 vs Mi 10: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 11 को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट मी 11 स्मार्टफोन को फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ उतारा गया है। लेटेस्ट Mi 11 कंपनी के Mi 10 स्मार्टफोन से फीचर्स के मामले में कितना अलग है, आइए जानते हैं।

Xiaomi Mi 11 vs Mi 10: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले

मी 11 स्मार्टफोन में 6.81 इंच (3200×1440 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

वहीं, दूसरी तरफ, मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच कर्व्ड ई3 एमलोड (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। दोनों ही फोन को देखने के बाद यह पता चलता है कि मी 11 बेहतर रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

मी 11 बनाम मी 10: प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Mi 11 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। वहीं, दूसरी तरफ मी 10 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबीरैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। यह फोन लिक्विडकूल 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है जो तीन लेयर कूलिंग मैकेनिज़्म के साथ आता है।

Xiaomi Mi 11 vs Mi 10: कैमरा

मी 11 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

दूसरी तरफ, मी 10 के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 है। 2MP के दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फीके लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

मी 11 बनाम मी 10: बैटरी

शाओमी मी 11 में 4,600 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 55 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें- UAN अकाउंट में बदलना है मोबाइल नंबर तो जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

दूसरी तरफ, मी 10 में जान फूंकने के लिए 4,780 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि यह 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।