Xiaomi Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च को तैयार है, जिसकी जानकारी कंपनी ने साझा की है। इस फोन में 2 डिस्प्ले दिए गए हैं, जिसमें सेकेंडरी डिस्प्ले रियर कैमरा सेटअप पर है, जो वह प्राइमरी डिस्प्ले की मिररिंग का काम करती है। शाओमी ने सोमवार शाम को चीन में एक कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें मी 11 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जिसमें मी 11 अल्ट्रा समेत मी 11 प्रो, मी 11 लाइट और मी 11आई फोन शामिल थे।
Xiaomi Mi 11 Ultra एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसमें 120Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 888 चिपसेट, 67W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर शॉर्ट डिस्प्ले है, जो नोटिफिकेशन और मुख्य डिस्प्ले की मिरर की तरह काम करेगी। हालांकि अब भारत में लॉन्च होने वाले मी 11 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन में बदलाव किया जाएगा या नहीं, उसकी जानकारी नहीं दी गई है। आइये जानते हैं चीन में लॉन्च हो चुके मी 11 अल्ट्रा के स्पसिफिकेशन।
Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन
मी 11 अल्ट्रा में 6.81-inch QHD+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1440 पिक्सल है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120हर्ट्ज है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 12जीबी LPDDR5 RAM दी है, जबकि 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दे दी है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 custom skin पर काम करता है।
Mi 11 Ultra कैमरा
मी 11 अल्ट्रा के कैमरा कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP ISOCELL GN2 primary सेंसर है, जिसमें f/1.95 अपर्चर दिया गया है। साथ ही 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसमें 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया है, जो 5x optical zoom की खूबी देता है। यह फोन 8K (8 हजार रेजोल्यूशन) वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Mi 11 Ultra बैटरी
शाओमी के इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 67 वाट के वायर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही यह फोन 67 वाट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन पावर शेयर फीचर के साथ आता है। हालांकि अभी भारत में मी 11 प्रो, मी 11 लाइट और मी 11 आई की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mi 11 Ultra कीमत (Price)
शाओमी मी 11 अल्ट्रा की कीमत RMB 5,599 (लगभग 62,000 रुपये) जिसमें 8GB/256GB मॉडल मिलता है। जबकि RMB 5,999 (लगभग 66,500 रुपये) में 12GB/256GB वेरियंट को खरीद सकते हैं। वहीं 16GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट को RMB 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) खर्च करने होंगे। यह कीमतें चीन की हैं।

